अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा के नेतृत्व में अभियुक्तो की गिरफ्तारी !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ - पूर्व
निरसा:- मैथन क्षेत्र में हुई चोरी के काण्ड का उद्भेदन किए जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मैथन स्तिथ कार्यालय में प्रेस वार्ता रखी गई। बता दे कि दिनांक 12/3/24 की रात्रि को आनंद विहार कॉलोनी स्थित प्रदीप कुमार सिंह के क्वार्टर में अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर चोरी की गई थी इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा के नेतृत्व में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की गई ;इस छापामारी के क्रम में मैथन ओपी अंतर्गत काली पहाड़ी से इस चोरी की कांड में संलिप्त छोटू चौधरी उर्फ विशाल चौधरी उम्र 22 वर्ष मैथन कालीपहाड़ी से गिरफ्तार किया गया और उसी की निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी के सामानों की बरामदगी की गई ;जिसमें स्मार्टफोन, सब्बल ,रेंजर साइकिल, एलइडी टीवी, इंडक्शन चूल्हा ,लेडीज चैन घड़ी, चांदी के झुमकी, चांदी की नथिया, और अंगूठी बरामद हुई।
साथ ही अभियुक्त द्वारा कुछ सामान बाहर भी बेचा गया उसकी भी छानबीन चालू है ! वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है की जिसने भी सामान खरीदा होगा या जो भी लोग चोरी के समान को खरीदते हैं उन लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ! वहीं अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि हमारे साथ मैथन ओपी प्रभारी और जो भी टीम ने इस काण्ड में कार्य किया है उनको इस कार्य के लिए पुरस्कृत किए जाने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास अनुशंसा की जाएगी। वही इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मणिक बाखला,मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ,पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार राम ,सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ओझा, सहायक अवर निरीक्षक बबलू सोरेन, आरक्षित अरविंद तिवारी ,आरक्षी विष्णु नायक और चाoआo धनेश्वर कुमार महतो शामिल थे ।