क्राइम-भ्रष्टाचार
संक्रांति मीडिया द्वारा डीवीसी-बोरिंग न्यूज चलने के बाद CNP पदाधिकारी हुए रेस !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ - पूर्व
चिरकुंडा-धनबाद :- चिरकुंडा में 11 केवी ( 11000 भोल्ट ) की लाइन डीवीसी द्वारा बोरिंग के जरिए लगाई जा रही है आज तीसरा दिन है !
वो भी चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पदाधिकारी की बिना अनुमति के और पदाधिकारियों को पता होने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई दिखती है आखिर पदाधिकारी किसके दबाव में है ?
ये है केबल जो बोरिंग के जरिए बिछाया जा रहा है तालडंगा मस्जिद के सामने का कार्य किया जा रहा है l संक्रांति मीडिया द्वारा न्यूज चलने के बाद पदाधिकारी हुए रेस – वही नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन के द्वारा कार्य को बंद करवाया गया l
साथ ही चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने कहा की हमारे विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा और विधि सम्मत विभागीय प्रक्रिया की जायेगी l