Advertisement
जन दर्शन- विकास

आर्मी एक्स रिटायरमेंट सीताराम उरांव को आदिवासी रीति-रिवाज पारम्परिक विधि विधान से किया सम्मानि !!!

नूतन कश्चप : लोहरदगा प्रतिनिधि

लोहरदगा:- मंगलवार को आदिवासी सहयोग समिति लोहरदगा भारत फौजी पुलिस ट्रस्ट व सरना समिति कुटमू लोहरदगा द्वारा लोहरदगा कचहरी मोड़ ग्राम कुटमू स्थित दरहा देशवाली धर्म स्थल में पहान बंधन मुण्डा और पूजार शनिया उरांव ने आदिवासी रीति-रिवाज पारम्परिक विधि विधान अनुसार सीताराम उरांव आर्मी हवलदार पद पर नौकरी 1983 ज्वाईनिंग कर देश की सेवा कार्य पूरे कर 17 साल रिटायरमेंट करने के बाद फिर से नौकरी ज्वाइनिंग पुलिस विशेष बल सशस्त्र पालकोट जिला गुमला से उम्र 60 होने के बाद आज रिटायरमेंट होकर अपने घरवापसी हुये।

ग्रामीण ने बताया कि सीताराम उरांव का स्थानीय घर कुटमू जेलखाना का रहने वाला है। वह फिलहाल जमीन खरीद कर लोहरदगा पतरा टोली बिजली ऑफिस के पिछले अपने सहपरिवार के साथ रहते हैं।सीताराम उरांव आर्मी एक्स रिटायरमेंट व विशेष सशस्त्र बल पुलिस से रिटायरमेंट घरवापसी कार्यक्रम का अगुवाई आदिवासी सहयोग समिति लोहरदगा भारत फौजी पुलिस ट्रस्ट के सदस्य सहदेव तिग्गा, महावीर उरांव, संजू उरांव समेत आदिवासी समुदाय के बुद्धिजीवी लोगों के सहयोग से किया गया।

मौके परफौजी रिटायरमेंट सहदेव तिग्गा ने कहा कि आदिवासी सहयोग समिति लोहरदगा भारत फौजी पुलिस ट्रस्ट के द्वारा जो भी अपने देश विदेश में सेवा देकर वापस अपने घर वापसी लौटने पर पूरे मान सम्मानित किया गया। फौजी पुलिस ट्रस्ट द्वारा संचालित आदिवासी समुदाय जैसे सरना समुदाय व सामाजिक अधिकार को अपने समाज में लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं। आदिवासी समाज में अपने रूढ़ीवादी परम्पराओं को बचाना हमारे समाज के बुद्धिजीवी व अगुवागण प्रतिष्ठित लोगों द्वारा जागरूक करना सबका कर्तव्य है।

श्री तिग्गा ने कहा कि अपने हक अधिकार के बारे जानना व आदिवासी अस्था को कायम रखना जरूरी है। मौके पर जोरी ग्राम पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि आर्मी में कार्यकाल 17 वर्षों में देश सेवा कर सकुशल घर वापसी पर हम सभी कुटमू वासी तहे दिल से इनकी जीवन शैली को बहुत बहुत कामना करते हैं। आज आदिवासी समाज देश की सेवा आगे आकर करते रहे। सीताराम उरांव से बात चीत में बताये कि मैं अपने जीवन काल में नौकरी करते हुए भी आदिवासी समाज के साथ हमेशा जुड़े हुए रहे और आगे भी जुड़े रहने की बात कहे। सीताराम उरांव को सभी लोगों ने पुष्प गुच्छ, पुष्प माला, आदिवासी गमछा, लोटा पानी के साथ सम्मानित किया गया।

घर वापसी कार्यक्रम में उपस्थित एक्स आर्मी रिटायरमेंट सहदेव तिग्गा, महावीर भगत, कृष्णा भगत, तिवारी भगत, बिरसु उरांव, दिल्ली भगत, सन्जू उरांव, संतोष उरांव, रामदेव तिग्गा, चन्द्रशेखर भगत, अजीत भगत, सूरजमुन्नी, नौरी, अंजली, आरती भगत, धनिया, पुष्पा उरांव, सुशील तिग्गा,सनचरिया उरांव,सुनीता उरांव, रजनी, रूकमनी, रूचना समेत ग्राम कुटमू जेलखाना और लोहरदगा पतरा टोली के ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}