धनबाद शाखा 2 के द्वारा शाखा परिषद की बैठक में नेताजी सुभाष को सम्मानित किया !!!
धनबाद : प्रतिनिधि
धनबाद:- धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा दो मै आज शुक्रवार 29 दिसंबर के शाखा परिषद की बैठक शाखा के अध्यक्ष एनके खवास के अध्यक्षता मै हुई जिसमे केंद्रीय अपर महामंत्री सह स्थाई वार्ता तंत्र प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन,केंद्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता एवं नेताजी सुभाष का ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के तृतीय तीन दिवसीय अधिवेशन दिनांक 10 से 12 दिसंबर को पटना में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद पहली बार शाखा में आने पर फूल माला पहनकर एवं तालियो से स्वागत एवं सम्मानित किया गया I
सभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद जियाउद्दीन जी ने कहा कि आज की स्थिति में यूनियन के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है यूनियन की पहली एवं सबसे बड़ी चुनौती नई पेंशन व्यवस्था को रद्द करवा कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करवाना है उन्होंने कहा कि मेरी और मेरे पूरे टीम की पहली प्राथमिकता होगी आपकी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखने एवं समय पर उन सभी समस्याओं को समाधान निकलवाना एवं उसके लाभ को सभी तक पहुंचाना I
हम लोगों का प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में आप लोगों के उम्मीद पर खरा उतारे I बैठक में गंभीर बीमारी की हालत में मंडल अस्पताल से जुड़े निजी अस्पताल में रेफर को आसान बनाना एवं डॉक्टर और दवा की कमी को दूर करना,ब्रेकडाउन के कार्य में लगे सभी कुशल कारीगर एवं पर्यवेक्षकों को यात्रा भत्ता एवं ओटी का अभिलंब भुगतान करवाना, सभी विभागों में कर्मचारियों के कमी को लैटरल इंडक्शन कोटा से भरा जाना, सिग्नल विभाग में MACP के तहत पदोन्नति में अयोग्य किए गए वैसे सभी कर्मचारियों के APR का पुनर्मूल्यांकन करके अभिलंब का लाभ देते हुए पदोन्नति करना, रेल आवास के खराबियों को जल्द से जल्द मरम्मत किया जाना, सभी विभाग में अपग्रेडेशन 4600 से 5400 में अभिलंब लागू करना इन सभी विषय पर गंभीरता से चर्चा की गई I
आज की बैठक में इस शाखा के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी कामरेड एनके खवास शाखा मंत्री कामरेड सोमिन दत्ता,अजय कुमार सिंह, परमेश्वर कुमार,सुदर्शन कुमार महतो, मंटू,आर के सिंह,इस्लाम अंसारी, रीतलाल गोप,ए के दास,बी प्रमाणिक ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया I