फौजी ने धनबाद ग्रामीण एसपी और डीएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार !!!
मिथिलेश पांडे : धनबाद प्रतिनिधि
धनबाद:-लोयाबाद निवासी आमिर हूसैन साकिन सीमा सुरक्षा बल का कार्मिक है और जम्मू-कश्मीर के एफ.डी.एल.में तैनात हैं ,उन्होंने धनबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और धनबाद पुलिस उपाधीक्षक से आवेदन देकर गुहार लगाते हुए कहा है कि हमारी बहन बहन सिमरन प्रवीन जो सशस्त्र सीमा बल की कर्मी है जो वर्तमान में रानी दंगा सशस्त्र सीमा बल कैंप 41 बी.एन .बागडोगरा वेस्ट बंगाल में तैनात है।
हमारे दो छोटे भाई समीर हुसैन और दूसरा जहांगीर हुसैन एवं हमारी माता मेहताब खातून पर हमारे पड़ोसी मो० असलम मंसूरी की पत्नी फिरोजा खातून ने झूठा मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद आरोप लगाया है, लोयाबाद थाना के पदाधिकारी हमारी माता मेहताब खातून के आवेदन को स्वीकार नहीं कर रहे थे ,इस कारण हमें जम्मू-कश्मीर के एफ. डी. एल. से छुट्टी लेकर लोयाबाद आना पड़ा।
उनके पिता – सकिल मंसूरी ने 13 नवंबर को उन्हें बताया कि को लोयाबाद थाना के पदाधिकारी के द्वारा द्वारा नोटिस प्राप्त हुई, जिसमें धारा – 41 ‘ए’ द०प्र०स० तुम्हारी हमारी बहन सिमरन प्रवीन के उपर जो ड्यूटी में तैनात थी, भाई समीर हुसैन ,जहांगीर हुसैन एवं माता मेहताब खातून के उपर लोयाबाद थाना काण्ड संख्या – 34/2023 दिनांक – 8 नवंबर धारा – 341/323/354(क)/500/504/506/34 भ०द०वि० के तहत अभियुक्त बनाया गया है।
जिसे पढ़कर मैं आचार्य चकित रह गया , संविधान कानून और धनबाद के प्रशासनिक पदाधिकारियों पर हमें और हमारे परिवार को पूर्ण भरोसा है इसलिए हम और हमारे परिवार के सदस्यों ने लोयाबाद थाना में हमारी बहन सिमरन प्रवीन को छोड़कर सभी सदस्य उपस्थित होकर अपना पछ रखने के लिए गए परन्तु लोयाबाद थाना के पदाधिकारी ने मौखिक कुछ नहीं पुछा इस कारण हम और हमारे परिवार के सदस्यों ने पोस्ट ऑफिस के माध्यम से स्पीड पोस्ट एवं लोयाबाद थाना के पदाधिकारियों के समक्ष लिखित अपना पक्ष रखा है।
धनबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक के विनम्रता पूर्वक मांग करते हुए कहा है कि इस मामले को लेकर हमने दिनांक- 14 नवंबर को धनबाद उपायुक्त के जनता दरबार, धनबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं धनबाद ग्रामीण एसपी को भी लिखित सुचना दी थी, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच कर हमें और हमारे परिवार को दोष मुक्त करते हुए इंसाफ दिलाने की कृपा करें। धनबाद पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया ,अमीर हुसैन ने कहा कि हमें और हमारे परिवार को निष्पक्ष जांच के बाद इंसाफ मिलेगा ऐसा आश्वासन दिया गया है हमें।