Advertisement
जन दर्शन- विकास

धनबाद : AIRF/ECRKU के आवाहन पर एनपीएस को समाप्त कर OPS लागू करने की मांग !!!

ललन कुमार : प्रतिनिधि

धनबाद: AIRF/ECRKU के आवाहन पर एनपीएस को समाप्त कर OPS लागू करने की मांग को लेकर दिनांक 21/11/23 और 22/11/23 को गुप्त मतदान कार्यक्रम रखा था, जिसमें ECRKU धनबाद के शाखा 1 के पदाधिकारियों द्वारा अपने कर्मचारियों के बीच मतदान बॉक्स  लेकर मतदान कराया ।

कर्मचारियों ने पूरा उत्साह के साथ एनपीएस के विरोध में मतदान किया । कर्मचारियों का कहना है कि यदि केंद्र सरकार ops लागू नहीं करती है तो हमलोग मजबूर होकर हड़ताल करने के लिए प्रतिबद्ध है ।

इस गुप्त मतदान कार्यक्रम में ब्रांच 1 का शाखा सचिव  बीके दुबे, ज्वाइंट सेक्रेटरी  पिंटू नंदन, कार्यकारी अध्यक्ष  शिव जी प्रसाद, उपाध्यक्ष  आरएन विश्वकर्मा,  अशोक प्रसाद,  भानु प्रताप,  राजीव कुमार सिंह, पवन कुमार, राजकुमार,  मिथिलेश कुमार,  चंद्रशेखर,  रंजीत कुमार यादव इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}