Advertisement
जन दर्शन- विकास

रैयतों के नियोजन को लेकर बरोरा महाप्रबंधक से वार्ता की बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो !!!

मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि

कतरास-धनबाद:-मुराईडीह बस्ती के वर्षों से लंबित विस्थापित रैयतों को #जमीन के बदलें नियोजन की मांग को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो बीसीसीएल बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर बरोरा महाप्रबंधक पियूष किशोर से वार्ता की जिसमें विधायक ने कहा कि बीसीसीएल की कितनी मनमानी है कि रैयतों की जमीन बीसीसीएल कई वर्ष पहले अधिग्रहण कर चुकी है लेकिन इन विस्थापितों को अभी तक नियोजन नहीं दिया गया इस पर महाप्रबंधक ने कहा की प्रपोजल को हम #कोयला भवन भेज दे रहें है आप थोड़ा CMD साहब से बात कर लीजिये विधायक जी ने वहीं से फोन पर CMD साहब से बात की और इन रैयतो को अविलम्ब नियोजन देने को कहा जिसपर CMD साहब ने एक सप्ताह भीतर वार्ता का समाधान करने का आश्वासन दिया वही विधायक जी ने महाप्रबंधक के समक्ष मुराइडीह बस्ती में पानी व बिजली की समस्या की भी बात उठाई जिसे महाप्रबंधक ने एक से डेढ़ माह में पूरा करने का वादा किया मुराईडीह बस्ती से सटा हुआ तालाब की सफाई एवं घाट बनाने का पर भी सहमति बना एवं पेयजल के लिए डीप बोरिंग की प्रस्ताव भी महाप्रबंधक द्वारा स्वीकार की गई वार्ता में मुख्य रूप से मुराईडीह ग्राम पंचायत की मुखिया अनीता देवी यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय सचिव संतोष चंद्र गोराई नवल किशोर महतो जगदीश रवानी अमरेंद्र कुमार हीरालाल महतो उदय चौहान चंदन चौहान एवं दर्जनों रैयत वार्ता में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}