सिजुआ-धनबाद:-जोगता थाना क्षेत्र के पूराना सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समीप मोदीडीह कोलियरी की हिलटॉप आउटसोर्सिंग तेतुलमुड़ी पैच के मेस में काम करने वाले कर्मी लोयाबाद निवासी महेश गुप्ता (53 वर्ष) की देर रात सोए हालत में मौत हो गई।
घटना की जानकारी कंपनी प्रबंधक, मेस संचालक सहित परिजनो को दी गई। सूचना पाकर लोयाबाद से परिजन, कंपनी प्रतिनिधि सहित आसपास के ग्रामीण प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजन सहित स्थानीय लोगो ने कंपनी से मुआवजा की मांग करने लगे। जानकारी पाकर जोगता पुलिस भी मौके पर पहुंच गया।
मौत की वजह सामान्य रूप से होने के कारण पुलिस वापस चली गयी। काफी मान मनौव्वल के बाद कंपनी की ओर से डेढ़ लाख रुपया व मेस संचालक द्वारा 50 हजार रुपया मुआवजा मृतक के आश्रित को देने पर सहमति बनी। वार्ता में कंपनी की ओर से साइट इंचार्ज जितेंद्र सिंह, मेस संचालक दीपक सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी सुरेश महतो, झामुमो नेता जसीम अंसारी व मनोज महतो, सुरेश चौधरी, राकेश चौधरी, अनील महतो, बिनोद महतो, संतोष महतो, राहुल केसरी आदि उपस्थित थे।परिजन का हाल बेहाल।