Advertisement
प्रेरणा/बधाईयां

छत्तीसगढ मुस्लिम समाज नें फिर से बिरनपुर हिंसा पीड़ित के आश्रितों की मदद की !!!

छत्तीसगढ़ : प्रतिनिधि

रायपुर- छत्तीसगढ़:-  छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुस्लिम समाज की जानिब से एक प्रतिनिधि मंडल नें बिरनपुर हिंसा में जान गवानें वालों की विधवा अलहम बी और शकीला बी दोनों को आज ग्राम बिरनपुर पहुंचकर पाँच-पाँच लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ मुस्लिम समाज नें फिर से पीड़ित के आश्रितों की मदद की।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मामूली घटना मे तीन लोगों की मौत हो गई थी, मिल जुलकर रहनें वाले ग्रामीणों को इस अप्रत्याशित घटना नें झकझोर कर रख दिया था, कभी भी इस गांव में कभी इस प्रकार की घटना घटित नही हुई थी ।

आज भी गांव मे आपसी सौहार्द देखा गया, अब गांव मे शांति है, घटना को भूलकर गांव के लोग खेती किसानी में लगे हुए हैं।

इस मौके पर दुर्ग से फजल संजरी, राजनांदगांव से तनवीर अहमद, खैरागढ़ से शमसुल हुदा खान, गंडई से अय्यूब कुरैशी, जावेद खान और रायपुर से अकरम सिद्दीकी, मो. ताहिर, पत्रकार ज़ाकिर घुरसेना, केलाबाड़ी मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली शेख सिराज, जामा मस्जिद दुर्ग के मुतवल्ली रिज़वान खान तथा गांव के अन्य लोग सहित छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}