लोहरदगा पुलिस अधीक्षक तत्वावधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित !!!
लोहरदगा : जनप्रतिनिधि
लोहरदगा: शुक्रवार को लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, लोहरदगा सीआरपीएफ 158 बटालियन के सीओ राहुल कुमार और लोहरदगा जिला के सीनियर अभियान डीएसपी दीपक कुमार पांडेय की संयुक्त तत्वावधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने बताया कि विगत दिनों सेरेंगदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत निम्नलिखित नक्सल/अपराधिक घटनाएं घटित हुई थी।
जिसमें सेरेंगदाग थाना कांड संख्या 02/ 2023, दिनांक 27/3/2023, धारा – 147/ 148/ 149/ 386/ 427/435/ 506 भा0 द0वि0 एवं 17 सी0एल0 ए0 एक्ट। इस कांड में अज्ञात भा0क0पा0 माओ उग्रवादियों द्वारा ग्राम पुन्दाग में निर्माणाधीन पुल के साईड पर लगे दो ट्रैक्टर को आग के हवाले किया गया।
सेरेंगदाग थाना कांड संख्या 03/2023, धारा 341/ 323/ 375/ 307/504/506/34 भा0 द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट। इस कांड में मन्हेपाट से जुड़नी तक सड़क निर्माण कार्य में लगे संवेदक के मुंशी को रास्ते में रोककर अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था।
सेरेंगदाग थाना कांड संख्या 06/2023,दिनांक 5/6/2023, धारा 147/ 148/ 149/ 385/435/सी0एल0 ए0 एक्ट है। इस कांड में मन्हेपाट से जुड़नी तक सड़क निर्माण कार्य में लगे जे0 सी 0बी0 को भा0क0पा0 माओ उग्रवादियों के द्वारा जला दिया गया था तथा काम बंद करने हेतु रविंद्र गंजू , भा0क0पा0 माओ उग्रवादी संगठन के नाम का पर्चा फेका गया था । उक्त तीनों कांडों के
उदभेदन एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक लोहरदगा के निर्देशानुसार वरीय पुलिस उपाध्यक्ष अभियान लोहरदगा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
जिसमें 6 जुलाई 2023 को पुलिस अधीक्षक लोहरदगा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उपरोक्त्त तीनों कांडों के वांछित उग्रवादी सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है। उक्त सूचना के आलोक में अविलंब थाना प्रभारी सेरेंगदाग, थाना प्रभारी सेन्हा,थाना प्रभारी बगड़ू, थाना प्रभारी पेशरार, जिला सशस्त्र बल तथा QAT सी0आर0पी0एफ0 158 बल को छापेमारी हेतु निर्देश दिया गया । छापेमारी के क्रम में उपरोक्त तीनों कांड के वांछित कुल 5 भा0क0पा0 माओ उग्रवादी /क्रियावादी की गिरफ्तारी हुई तथा भारी मात्रा में हथियार गोली बारूद बरामद हुई ।
भा0क0पा0 माओ रीजनल कमांडर रविंद्र गंजू के दिशा-निर्देश पर उपरोक्त तीनों घटनाओं को गिरफ्तार उग्रवादियों द्वारा कारित किया गया था। कुछ भा0क0पा0 माओउग्रवादी /क्रियावादी फरार है,जिनके गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान जारी है । इस गिरफ्तारी भा0क0पा0 माओ उग्रवादियों/ क्रियावादियों की विवरण इस प्रकार है , सुनील खेरवार उर्फ राज कुमार खेरवार उम्र करीब 34 वर्ष पिता लालदेव खेरवार ग्राम जुड़नी थाना सेरेंगदाग लोहरदगा। दूसरा मुन्ना लोहरा उम्र 35 वर्ष पिता लालू लोहरा ग्राम हुण्डी थाना सेरेंगदाग लोहरदगा, तीसरा जीवन लोहरा उम्र 21 वर्ष पिता मनु लोहरा ग्राम ऊपर तुरियाडीह थाना सेरेंगदाग जिला लोहरदगा, चौथा सुखलाल नगेसिया उम्र 21 वर्ष पिता राजेंद्र नगेशिया ग्राम ईचवाटांड, थाना पेशरार जिला लोहरदगा और समत नगेसिया उम्र 29 वर्ष पिता कर्मचंद नगेसिया ग्राम ईचवाटांड थाना पेशरार जिला लोहरदगा।
जब्त सामग्रियों बरामद कारबाईन दो, देशी कट्टा दो, रिवाल्वर एक, कारबाईन मेगजीन एक, 9.9 एम एम का जिन्दा गोली चार, 8 एम एम का जिन्दा गोली तीन, 8 एम एम केएफ मिस फायर गोली दो, 8 एम एम केएफ खोखा एक, 7.62 8 एम एम का जिन्दा गोली 73 है और 30-60 एसटीआरजी का कारतुस एक, अज्ञात बोर का जिन्दा गोली चार,भारत के कम्यूनिटी पार्टी का पर्चा 5,0पिठु बैग एक एवं एएनडीआरओआईडी मोबाइल चार है। लोहरदगा जिला के छापेमारी दल में अभिनव कुमार, शैलेश कुमार, पंकज कुमार शर्मा, अख्तर अली, कुलदीप राम, शोभान मुर्मू, नेलशन मिंज, नीरज कुमार मिश्रा, स्वर्ण साहु, सैट -75,076,78,79 एवं जिला सशस्त्र बल के जवान और क्यू0ए0टी सी0आर0पी0एफ0-158 बटालियन लोहरदगा शामिल हैं। अच्छे कार्य करने के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं दल बल जवानों को सम्मानित किया गया।