प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड की अध्यक्षता में चुनावी पाठशाला एवम वोटर अवेयरनेस की बैठक !!!
धनबाद : प्रतिनिधि
धनबाद :- प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड की अध्यक्षता में 39,निरसा विधानसभा अंतर्गत सभी गठित ईएलसीएस,चुनाव पाठशाला एवं वोटर अवेयरनेस को सक्रिय कर तत्काल जागरूकता गतिविधियां संचालित करने के संदर्भ में शुक्रवार को बीएलओ ,बीएलओ पर्यवेक्षक, विभिन्न विद्यालय/ महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ एक बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित की गई।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ईलसीएस ,चुनाव पाठशाला एवं वोटर अवेयरनेस का गठन कर जागरूकता संबंधी गतिविधियां संचालित करना सुनिश्चित करें ; उन्होंने कहा कि एसएसआर 2024 के निमित्त सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक हर घर में जाकर सर्वे कर मतदाताओं का सत्यापन एवं छूटे हुए मतदाताओं का मतदाता सूची में समावेशन हेतु बीएलओ ऐप के माध्यम से प्रपत्र छह में आवेदन करेंगे।
वहीं जर्जर मतदान केंद्र की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही निर्वाचन कोषांग प्रभारी प्रमोद कुमार झा ने कहा कि बीएलओ द्वारा शत प्रतिशत घर-घर सत्यापन एवं सभी मतदाताओं का सत्यापन किए जाने के साथ साथ सत्यापन के दौरान बीएलओ विभागीय स्तर से उपलब्ध कराए गए स्टीकर को प्रत्येक घर पर चिपकाएंगे तथा उनके द्वारा भ्रमण के उपरांत भ्रमण की दो तिथियां अंकित करेंगे।
इस बैठक के मौके पर देवेंद्र कुमार सिंह, किशोर कुमार मिश्रा ,सीता कुमारी, अजय प्रसाद, प्रेमलता कुमारी, रविंद्र बच्चन नाथ तिवारी, माधव चंद्र, विनीत सिंह, राजेश कुमार पांडे, कार्तिक गोराई, इंदु भूषण झा, रेनू कुमारी ,गीता कुमारी, सुनीता राय ,आशा शर्मा, संगीता राय, शोभा राय ,मिट्ठू प्रमाणिक, पुतुल मलिक ,राजीव रंजन मिश्रा, अरुण कुमार सिंह ,पवन कुमार कर्ण, कालीचरण कुमार ,प्रमोद कुमार झा ,विभा कुमारी, इंद्रानी दत्ता ,जसविंदर कौर ,पूजावती देवी ,राजीव कॉल,संजय मंडल ,सरस्वती, महारानी, माधुरी देवी आदि उपस्थित थे।