Advertisement
रोजगार

दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन !!!

सरबजीत सिंह

धनबाद:-अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर,बरटाँङ, धनबाद में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के द्वारा आवेदक के लिए नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आगंतुक, बेरोजगार आवेदकों तथा उपस्थित नियोजकों को अवगत कराया।रोजगार मेला में सुपर स्टार सिक्योरिटी, अशर्फी हॉस्पिटल लिमिटेड , होंडा मोटरसाइकिल, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, म/स होरिजोन धनबाद इत्यादि 20 नियोजकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा लगभग 850 आवेदकों ने भाग लिया।

जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 210 आवेदकों को अंतिम रूप से चयनित तथा 146 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया।दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राकेश कुमार, किशोर कुमार सिन्हा, उच्च वर्गीय लिपिक , प्रशांत गोयल , विवेक कुमार साहू अमित कुमार, संजय कुमार, राज शेखर कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}