Advertisement
छत्तीसगढ़

ऊर्जाधानी संगठन के लंबे सँघर्ष के बाद कृष्णनगर के 16 परिवारों को मुआवजा राशि वितरित !!!

संजय मिश्रा

बस्तीवासियों नें संगठन के पदाधिकारियों का सम्मान सभा मे किया आभार व्यक्त…

दीपका-कोरबा-छत्तीसगढ़:-गेवरा-पेण्ड्रा रेल कॉरिडोर के जुनाडीह साइडिंग के लिए रेल लाइन विस्तार के लिए कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 07 दीपका के प्रभावित परिवारों को एक साल लम्बी लड़ाई के बाद आखिरकार उनकी मकान और परिसम्पतियों का मुआवजा राशि वितरित किया गया है, बस्तीवासियों नें आज एक कार्यक्रम आयोजित कर ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों के लिए सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि गेवरा से पेण्ड्रा के बीच महत्वकांक्षी रेल परियोजना का निर्माण किया जा रहा है तथा इस रेल लाइन से गेवरा व दीपका क्षेत्र से कोयला ढुलाई के लिए जुनाडीह साइडिंग के बीच रेल लाइन का विस्तार किया जा रहा है, जिसमे कृष्णा नगर के 16 परिवारों के लोगों को उनकी परिसम्पत्ति का मुआवजा नहीं दिया जा रहा था, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से फरियाद कर थक चुके प्रभावितों की मदद के लिए ऊर्जाधानी संगठन सामनें आया था और आज से लगभग एक साल पहले कई चरणों में चलाई गई आंदोलन के बाद आखिरकार प्रशासन के सहयोग से मुआवजा राशि स्वीकृत होकर एक पखवाड़ा पूर्व वितरण किया गया है, सभी जगह से हार चुके प्रभावित परिवार के सदस्यों नें ऊर्जाधानी संगठन के प्रति अपनी भावना प्रकट करनें के लिए आज एक सम्मान समारोह आयोजित किया तथा ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों को गमछा एवं श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया।

आभार सम्मेलन को मुख्य आसन्दी से सम्बोधित करते हुए ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपुरन कुलदीप नें संगठन के प्रति विश्वास के लिए बस्तीवासियों का धन्यवाद किया, उन्होंने अपनें उद्बोधन में बताया कि कृष्णा नगर चारों तरफ से रेल लाइन से घिर गया है, और टापू बन जाएगा जिन मकान धारकों को मुआवजा के लिए अपात्र बताकर छोड़ दिया गया था तथा एकजुटता बद्ध आंदोलन के जरिए अपनी अधिकार की मांग को लेकर सँघर्ष कर जीत हासिल की उसके लिए बधाई दी।उन्होंने आगे की आंदोलन के लिए तैयार रहनें का आव्हान किया।

इसके अलावा संगठन के रुद्र दास महंत, मनीराम भारती, बसन्त कंवर, दीपक यादव, ललित महिलांगे, फुलेंद्र सिंह, अनसुईया राठौर नें भी अपनें सम्बोधन में एकता और संगर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बस्तीवासियों द्वारा संगठन के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनें के लिए बधाई दी और मुआवजा राशि के सदुपयोग अपनें घर-परिवार के लिए करनें का सुझाव दिया, और हर समय उनकी समस्याओं के खिलाफ संघर्षो में साथ खड़े रहनें का आश्वासन दिया तथा मिलजुलकर आगे बढ़नें के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर संतोष चौहान, विष्णु यादव, शिवलाल साहू, विद्याधर दास, अशोक साहू, किशन सोनी, चामू नाग, रोहित दास, मणिशंकर साहू, दयाराम सोनी, दीपेश सोनी, काशीनाथ, गुरूवारीबाई, गीता, सुनीता, नेहादास, आराधना सोनी, पिंकी लता साहू, सीमा सोनी, अहिल्याबाई, बंशी नाग सहित अनेक बस्ती के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}