धनबाद:- झालसा के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद राम शर्मा के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय धनबाद में विलेज लेवल चाइल्ड प्रोटेक्शन कमिटी (वीएलसीपीसी) के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ।
इसकी जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने बताया कि धनबाद की 4 वीएलसीपीसी नीतू देवी, सरिता देवी, संगीता देवी, मिट्ठू देवी सेविकाओं को झालसा द्वारा कैलाश सत्यार्थी, चिल्ड्रन फाउंडेशन, बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से दो दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें झारखंड राज्य के समस्त जिले की सेविकाओं को शामिल किया गया।उन्होंने कहा इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों को समझकर उनके साथ हो रहे अपराध को रोकना है।
प्रशिक्षण के दौरान उनको बाल श्रम, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम, स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, ड्रॉपआउट बच्चों की शिक्षा, अप्रवासी मजदूर इत्यादि पर विशेष रुप से जानकारियां दी गई।