Advertisement
व्यापार

घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने वालों पर कार्रवाई…

सड़क किनारे फास्ट फूड के ठेले लगानें वालों पर कार्रवाई की गई!

रायगढ़छत्तीसगढ़-(Mr. Sanjay Mishra-स्टेट ब्युरो चिफ): शहर में खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सड़क किनारे फास्ट फूड के ठेले लगानें वालों पर घरेलू गैस के व्यावसायिक उपयोग करनें पर कार्रवाई की गई।

इस दौरान अरपा रिवर व्यू किनारे संचालित हो रहे फास्ट फ़ूड केन्द्रों की जाँच की गई, जांच में राव जी फ़ास्ट फूड सेंटर में एक नग घरेलू सिलेण्डर, बजरंगी चाट सेंटर में चार नग, न्यू माई सेंटर में दो नग, द चाय स्टोरी सेंटर में एक नग, श्री नाथ पाव भाजी सेंटर में एक नग, मातेश्वरी दाबेली एवं पाव भाजी सेंटर में दो नग, न्यू स्टैण्डर्ड चाट कार्नर में एक नग घरेलू सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग होना पाया गया।

द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस अधिनियम 2000 अंतर्गत घरेलू गैस के दुरुपयोग किए जानें सम्बन्धी मामलों की जाँच हेतु खाद्य नियंत्रक बिलासपुर के निर्देश में सहायक खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर तथा खाद्य निरीक्षक गण धीरेन्द्र कश्यप, अब्दुल कादिर खान एवं मंगेश्कांत द्वारा कार्रवाई की गई।

द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस अधिनियम 2000 में विहित प्रावधान अनुसार व्यावसायिक उपयोग हेतु नीले रंग की 19 किग्रा. क्षमता वाली एवं घरेलू उपयोग हेतु लाल रंग की 14.2 कि.ग्रा. क्षमता वाली गैस सिलेण्डर उपयोग किया जाता है, जांच में सभी सातों फास्ट फ़ूड केन्द्रों द्वारा घरेलू उपयोग की 14.2 कि.ग्रा. क्षमता वाली गैस सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग करते पाए जानें पर एवं मौके पर इससे संबंधित कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं करनें पर जाँच दल द्वारा घरेलू उपयोग की 14.2 कि.ग्रा. क्षमता वाली कुल 12 नग लाल सिलिंडर जप्त किया गया और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण निर्मित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}